जनसंपर्क मध्यप्रदेशजनसम्पर्क

CM Shivraj : मध्यप्रदेश में जारी हैं सिंचाई परियोजनाओं, सीएम राइज स्कूलों, मेडिकल कॉलेजों, सड़क निर्माण और पेयजल परियोजनाओं के कार्य

भोपाल, 08 अगस्त। CM Shivraj : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। विकास पर्व के दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 16 जुलाई से मध्यप्रदेश में विकास पर्व चल रहा है। अब तक हमने 7 हजार 245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इसके साथ ही 36 हजार 348 करोड़ रुपये की 13 सिंचाई योजनाओं का भूमिपूजन किया गया है तथा 83 सीएम राइज स्कूलों का कार्य प्रारंभ हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि नये स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के शिलान्यास के कार्यक्रम हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क निर्माण के 21 हजार 900 करोड़ रुपये के 1207 कार्यों के भूमिपूजन भी संपन्न हो रहे हैं। अमृत योजना के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं के लिए 3 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 28 हजार 471 करोड़ रुपये की 15 हजार 450 पेयजल समूह परियोजनाओं के भूमि पूजन जैसे अनेक विकास के काम जारी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौधरोपण के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह जानकारी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button