छत्तीसगढ

Forelane Work Slow :  कछुआ चाल से हो रहा फोरलेन का काम, सड़क के आजू-बाजू खुदाई, लोग परेशान

नवापारा-राजिम,  04 जनवरी।Forelane Work Slow : कुर्रा से राजिम के पंडित जवाहरलाल नेहरू पुल तक फोरलेन का काम आज से 6 माह पहले 21 जून 2022 को बहुत ही विधिवत रूप से विधायक धनेंद्र साहू के शिलान्यास और भूमिपूजन करने के बाद शुरू तो किया गया परंतु ये काम बीते 6 माह में न के बराबर हुआ (Forelane Work Slow) हैं। कछुआ चाल से हो रहे काम को लेकर शहर के नागरिको में बहुत ज्यादा आक्रोश का वातावरण बन चुका हैं। सिर्फ विस्फोट होने की देरी हैं। बता दें कि शहर के सड़को को आजू-बाजू खोदकर रख दिए हैं जिससे व्यवसाय करने वालो को पिछले 6 माह से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा (Forelane Work Slow) हैं। 

छोटे-छोटे ठेले वाले जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं इनका भी धंधा चौपट हो चुका हैं। इन ठेले वालो में खासतौर से वे लोग शामिल हैं जो बहुत ही गरीब तबके के हैं। मूंगफली,बड़ा,भजिया,गुपचुप चाट आदि का दुकान लगाते हैं। वहीं कुछ मोटर मेकेनिक हैं जो ठेले में खोलकर अपनी रोजी-रोटी चलाते (Forelane Work Slow) थे।ये सब एक तरह से खाली बैठ गए हैं। 29 करोड़ रूपए के भारी भरकम राशि से बनने वाले रोड चौड़ीकरण के काम में न तो क्वालिटी हैं और न ही इसे गंभीरता से की जा रही हैं। हर तरफ इनके द्वारा खोदे गए गढ्ढे जानलेवा भी बनते जा रहा हैं। पिछले दिनो इनके जेसीबी से एक व्यक्ति घायल हुआ,उनके हड्डी भी फेक्चर हुए। 

पुलिस कार्रवाई में जेसीबी को अंतत: सप्ताह भर तक थाने में खड़ा होना पड़ा। बताते हैं ये ठेकेदार काफी लापरवाह हैं। काम तो ले लेता हैं मगर ध्यान नही देता। पिछले 6 महीने में शहर के लोग इस ठेकेदार का शकल नही देखे हैं।  केवल नौसीखिए और नासमझ स्टाफ और वो भी बहुत कम की संख्या में हैं जिन्हें इस काम की जवाबदारी दे दी गई हैं। ठेकेदार के स्टाफ इतने गैरजिम्मेदार हैं कि किस प्वाइंट को जल्दी करना हैं इन्हें वो भी समझ नही हैं। वहीं विभागीय छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक असहाय नजर आ रहे हैं। एनएच के अधिकारियों का नियंत्रण भी ठेकेदार के ऊपर नही हैं वर्ना क्या मजाल हैं कि कोई ठेकेदार इतने भारी भरकम राशि का ठेके लेने के बाद गायब हो जाए। 

शहर में लगातार ट्रेफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा हैं

बढ़ते ट्रेफिक  के हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने शासन स्तर में पहल किया और 29 करोड़ रूपए स्वीकृत कराके इस काम को बहुत जल्द पूरा करने के लिए भूमिपूजन भी किया। इधर लगातार पर्व हैं।7 जनवरी को राजिम भक्तिन माता की जयंती हैं पूरे प्रदेश भर के साहू समाज के लोग हजारो गाड़ियों में यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री,सांसद,विधायक यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही फरवरी में होने वाले 15 दिवसीय माघी पुन्नी राजिम मेला की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक गाड़ियों का दबाव और बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा। 

कहना न होगा कि विभागीय उच्चाधिकारी यहां जब तक खड़े रहकर ठेकेदार को काम में टाइट नही करेंगे तब तक शायद ही यह काम आगे बढ़ पाएगा। वर्ना 6 महीने पहले शुरूआत किए गए काम, आधा से ज्यादा पूरा हो जाता। नागरिको ने इस ठेकेदार को निलंबित कर फिर से नए ठेके देने के लिए मांग किया हैं। 

कछुआ चाल से हो रहे काम

इधर विधायक धनेंद्र साहू भी कछुआ चाल से हो रहे काम को देखकर गहरी नाराजगी जताया हैं। कहा हैं कि विभागीय अफसर साइट में खड़े होकर इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराए वर्ना गाज अधिकारियो के ऊपर ही गिरेगी। बता दें कि इस काम को बीच-बीच में रोककर, अधूरा छोड़कर मनमर्जी से आगे-पीछे काम लगा देते हैं इसके कारण कोई भी काम में ठिकाना नही हैं। इनके ही स्टाफ द्वारा बताया गया हैं कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त सामग्री हैं और न ही पर्याप्त मिस्त्री और मजदूर। 

10-12 लोगो के भरोसे इस भारी भरकम 29 करोड़ के काम को ले लिया गया हैं। एक तरह से इस शहर के लोगो के साथ ये ठेकेदार मजाक कर रहा हैं और इसी के साथ वो अपनी मनमर्जी चला रहा हैं। उल्लेखनीय हैं कि शहर की यह बहुत ही बहुप्रतिक्षित मांग थी। जिसे विधायक धनेंद्र साहू ने अथक प्रयास कर पूरा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button