राजनीतीराष्ट्रीय

Election Turn : सेंधमारी…! 5 नेता BJP के संपर्क में…! बड़ा झटका लग सकता है कांग्रेस को

जयपुर, 30 अक्टूबर। Election Turn : राजस्थान विधानसभा चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे के गढ़ में सेंधमारी कर रहे हैं। साल 2019 में कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी ज्योति मिर्धा, ज्योति खंडेलवाल और सुभाष महरिया पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव लड़ चुके पांच सांसद प्रत्याशी अगले दो दिनों में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इसमें से उदयपुर संभाग, हाड़ोती संभाग के नेता भाजपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का एक भी प्रत्याशी नहीं जीता। भाजपा प्रत्याशियों को इन चुनावों में 59 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 35 प्रतिशत ही वोट आए।

कृषि मंत्री कटारिया ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

झोटवाड़ा विधानसभा से विधायक लालचंद कटारिया ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। कटारिया ने बताया कि इसके लिए वे दो साल पहले ही आलाकमान को कह चुके हैं। कटारिया को 2019 में कांग्रेस की लोकसभा हुई करारी हार के बाद कृषि मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था, लेकिन इसके बाद अलाकमान के मनाने पर उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था।  

2019 में कौन-कौन लड़ा कांग्रेस के टिकट पर

जयपुर शहर- ज्योति खंडेलवाल- अब भाजपा में शामिल हो चुकी हैं
जयपुर ग्रामीण-कृष्णा पूनिया- विधानसभा में सादुलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी
गंगानगर- भरत राम मेघवाल
बीकानेर- मदन गोपाल मेघवाल
चूरू- रफीक मंडेलिया
झुंझूनू-श्रवण कुमार- इस बार सूजरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी
सुभाष महरिया- इस बार लक्ष्मण गढ़ से भाजपा प्रत्याशी
कृष्णा पूनियां- सादुलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी
अलवर- भंवर जितेंद्र सिंह
भरतपुर- अभिजीत जाटव
धोलपुर- संजय कुमार
दौसा- सविता मीणा
टोंक-सवाई माधोपुर- नमो नारायण मीणा
अजमेर- रिज्जू झुनझुनवाला
जोधपुर- वैभव गहलोत
पाली- बद्री जाखड़
बाड़मेर- मानवेंद्र सिंह
जालौर- रतन देवासी
उदयपुर(एसटी)- रघुवीर सिंह मीणा
बांसवाड़ा (एसटी)- ताराचंद भगोरा
चित्तौड़गढ़- गोपाल सिंह इड़वा
राजसमंद- देवकी नंदन गुर्जर
भीलवाड़ा- रामपाल शर्मा
कोटा- रामनारायण मीणा
झालावाड़-बारां- प्रमोद शर्मा
नागौर- ज्योति मिर्धा- भाजपा से इस बार नागौर विधानसभा प्रत्याशी
5 सांसद प्रत्याशी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button