खेलछत्तीसगढ

Khelo India Youth Games : मध्य प्रदेश में नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के मलखंब खिलाड़ी

नारायणपुर, 02 फरवरी। Khelo India Youth Games : देश के सर्वश्रेष्ठ युवा खेल महाकुंभ में अबूझमाड़ के 10 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। ये खिलाड़ी 5वां खेलो इंडिया युथ गेम्स 2022 जिसका प्रतिनिधित्व मध्य भारत के मध्यप्रदेश राज्य के उज्जैन शहर में 6 से 11 फरवरी 2023 तक होने जा रहा है उसमें शामिल होंगे। इनमें 12 खिलाड़ियो में से बालक एवं बालिका वर्ग का छत्तीसगढ़ टीम के लिए चयन हुआ है, जिसमे 10 जाबांज खिलाडियों का चयन नारायणपुर के अबूझमाड़ मलखंब अकादमी से ही हुआ है। 

इन चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी, रविन्द्र कुमार और बालिका वर्ग से सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर आदि खिलाड़ियो का चयन हुआ है। साथ ही छत्तीसगढ़ टीम की ओर से मुख्य प्रबंधक के लिए प्रेम चन्द्र शुक्ला और टीम कोच के लिए मनोज प्रसाद एवं पूनम प्रसाद भी इन खिलाड़ियों के साथ जाएंगे।

चयनित हुए बच्चों को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड (Khelo India Youth Games) के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, कलेक्टर अजीत वसन्त, सीईओ देवेश ध्रुव जिला पंचायत नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, डॉ सुमित कुमार गर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं खेल विभाग, सीएमओ मोबिन अली नगर पालिका, आर आई दीपक साव, छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के अध्यक्ष पीसी शुक्ला, सचिव डॉ राजकुमार शर्मा, जिला मलखंब संघ के अध्यक्ष सुनीता दुग्गा, अबुझमाड़ मलखंब अकादमी के अध्यक्ष आकाश जैन, सदस्य राहुल देव, आर. सी. दुग्गा, अमित मंडल, सोमा पोटाई आदि एवं महाप्रबंधक रावघाट भिलाई स्पात सयंत्र द्वारा विशेष सहयोग के साथ आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button