नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव के वाट्सएप नंबर पर यह धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में लिखा हुआ है, आखिरी 24 घंटों में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथियों की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। आखिरी 24 घंटे में तेरे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे, लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एन्जॉय योर लास्ट डे।
इसके साथ ही मैसेज भेजने वाले ने बम ब्लास्ट का एक वीडियो भी डाला है। बता दें कि पप्पू यादव को यह इससे पहले 17 बार धमकी मिल चुकी है। इसको लेकर पप्पू यादव ने पूर्व में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी और एसपी को भी पत्र लिखा था।
हाल में ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पप्पू यादव ने दो करोड़ का लैंड क्रूजर गाड़ी भी मंगवायी थी। इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि उस गाड़ी में बैठे व्यक्ति और गाड़ी पर रॉकेट लांचर एक-47 बम का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस बीच पप्पू यादव की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है, लेकिन लगातार मिल रही इस तरह की धमकी के पीछे क्या वजह है यह सामने नहीं आ पाई है। प्रशासन इसकी जांच की जा रही है और इसके बाद बाद ही खुलासा होगा।
हालांकि, पिछले दिनों दीपावली के समय पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से महेश पांडे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि उसने पप्पू यादव को धमकी दी थी, लेकिन उनका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं रहा है। उसने यह भी कहा था कि पप्पू यादव के लोगों के साथ ही कई एमपी से उनका संबंध रहा है। वहीं, पप्पू यादव को धमकी कौन दे रहा है और इसके पीछे क्या कारण है, ये बड़े सवाल हैं जिनके जवाब ढूंढे जाने हैं।