लापरवाही बरतने पर 6 बीएलओ का एक माह का वेतन राजसात करने के दिए आदेश
इन्दौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार इंदौर जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस कार्य में सभी मतदान केन्द्रों पर दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ) लगाये गए है। मतदान केन्द्रों पर अनुपस्थित पाये जाने एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने 6 बीएलओ का एक माह का वेतन राजसात करने के आदेश दिए है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि जिनके विरूद्ध नवम्बर माह का वेतन आहरित नहीं करने तथा वेतन राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है उनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीमा राठौर, श्रीमती वंदना चौधरी, सुश्री कविता दवाने, श्रीमती वसंती गेहलोद, इंदौर विकास प्राधिकरण के सहायक ग्रेड-3 श्री साहेब शरण निर्मल तथा वाणिज्यकर विभाग संभाग-2 के सहायक ग्रेड-3 श्री अंकित शर्मा शामिल है।