नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में सरेंडर करते ही दिल्ली का सियासी पारा हाई हो गया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को जेल में कूलर की सुविधा ना देने का आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा केजरीवाल को एक कोठरी में रखा गया है, जहां उन्हें कूलर तक की सुविधा नहीं दी गई है। ऐसे समय, जब दिल्ली का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच रहा है और तिहाड़ जेल में कुख्यात अपराधियों तक के लिए कूलर की व्यवस्था की जाती है, वहीं दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को इस तपती हुई गर्मी में कूलर तक नहीं दिया गया है। मैं बीजेपी से एलजी साहब से पूछना चाहती हूं कि क्या आपकी क्रूरता की कोई सीमा नहीं है? मैं बीजेपी और मोदी जी से कहना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता तो क्या, भगवान भी इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेंगे। आतिशी ने दावा किया कि रविवार को तिहाड़ में मेडिकल जांच के दौरान केजरीवाल का वजन वजन मापने वाली तीन मशीन से मापा गया। तिहाड़ जेल अधिकारियों ने आप के नेताओं के दावे का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का वजन केवल एक मशीन से मापा गया और उन्हें कूलर उपलब्ध नहीं कराया गया है क्योंकि यह सुविधा अदालत के आदेश के बाद प्रदान की जाती है। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, केजरीवाल का वजन 63.5 किलोग्राम है, जो रविवार को उनके सरेंडर के समय केवल एक बार मापा गया था। वजन मापने वाली मशीन में कोई दिक्कत नहीं थी। ब्लड प्रेशन और शुगर सहित उनके अन्य मानक सामान्य हैं।
तपती गर्मी में केजरीवाल को जेल में कूलर तक नसीब नहीं
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -