राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (एनईईटी) यूजी 2024 का रिजल्ट मंगलवार, 4 जून को घोषित किया जा चुका है। एनटीए नीट रिजल्ट 2024 कटऑफ, नीट टॉपर लिस्ट 2024 का पीडीएफ exams nta ac in neet 2024 पर अपलोड किया। इसके बाद से ही NEET Result 2024 PDF की फोटो ट्विटर पर वायरल होने लगी। लोगों ने इस पीडीएफ में एक खास चीज हाईलाइट की है। स्टूडेंट्स, नीट एक्सपर्ट्स इसे देखकर भड़क रहे हैं। उनका कहना है कि- इस PDF को देखकर लगता है कि पूरा का पूरा सेंटर ही मैनेज था। लोग नीट में फ्रॉड (NEET Fraud) का आरोप लगा रहे हैं।
पीडीएफ का जो हिस्सा X पर शेयर किया जा रहा है, वो नीट 2024 टॉपर लिस्ट का है। इसमें सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 के तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक को हाईलाइट किया गया है। दरअसल, यहां जो NEET Roll Number Series है, वह एक जैसी है। यानी सब एक ही सेंटर से हैं। इनमें किसी स्टूडेंट के नाम में सरनेम नहीं है। 8 में से 6 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक मिले हैं। अन्य दो को 719, 718 हैं।
NEET Result ’24: NEET रिजल्ट पीडीएफ में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान क्यों आए ‘क्या पूरा सेंटर मैनेज किया गया’?
Leave a comment
Leave a comment