नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद केंद्र की नई सरकार का 9 जून को शपथग्रहण होने जा रहा है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से तीसरी बार जीत का परचम लहराने वाले मनोज तिवारी ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने इंडिया अलायंस को अवसरवादी गठबंधन करार दिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपनी जीत के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। विकसीत भारत बन रहा है। कांग्रेस झूठ बोलती है। इनका गठबंधन अवसरवादी था उन्होंने आगे कहा नरेंद्र मोदी 9 जून प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। अगले पांच सालों में भारत फिर से विकसित होने की दिशा में काम करेगा। यह बाबा की कृपा है। उनके बिना हम कुछ नहीं हैं। गठबंधन के प्रदर्शन और बीजेपी की सीटों में आई कमी पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, समय के साथ हमारे सामने कई चीजें आई हैं, जिन पर समीक्षा करना जरूरी है। लेकिन तीसरी बार देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास रच दिया है। 293 सीट एनडीए को मिली है, यह बाबा की बड़ी कृपा है, जिस पर मैं आभार प्रकट करता हूं। मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संबंध में सवाल पूछे पर जाने पर कहा जो लोग झूठ पर विश्वास रखते हैं, वो लोग ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाते हैं। इन लोगों के झूठ का भंडाफोड़ हो चुका है। बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने मनोज तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि इस सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को टिकट दिया था। लेकिन कन्हैया कुमार को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। 2019 में कन्हैया बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़े थे लेकिन उस वक्त भी उन्हें हार मिली थी।
लोकसभा चुनाव नतीजों पर मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -