नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की चौथी लिस्ट जारी हो गई है। भाजपा की चौथी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा गया है जबकि बाबरपुर से गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने अब तक 68 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। माना जा हा है कि बची हुई दो विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों को दी जा सकती हैं। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था। मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था।
किसको मिला कहां से टिकट-
बवाना – श्री रवीन्द्र कुमार (इंद्रराज)
वजीरपुर – श्रीमती पूनम शर्मा
दिल्ली कैंट – श्री भुवन तंवर
संगम विहार – श्री चंदन कुमार चौधरी
ग्रेटर कैलाश – श्रीमती शिखा राय
त्रिलोकपुरी – श्री रविकांत उज्जैन
शाहदरा – श्री संजय गोयल
बाबरपुर – श्री अनिल वशिष्ठ
गोकलपुर – श्री प्रवीण निमेष
दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है और कई उम्मीदवार नामांकन करा भी चुके हैं। 17 जनवरी नामांकन के लिए आखिरी दिन है। ऐसे में बीजेपी को अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर बची हुई दो सीटों पर भी कुछ ही घंटों के अंदर उम्मीदवार तय करने होंगे।