नई दिल्ली । कोतवाली क्षेत्र स्थित मोती महल बिल्डिंग के ऊपर बने रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर अग्निशमनकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन अब तक पूरी तरह से बुझी नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार रात करीब 11:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। साहिबाबाद फायर स्टेशन से दो, वैशाली से तीन और कोतवाली से दो फायर टेंडर मंगा कर रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया गया। आग पूरी तरह से बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग में कोई फंसा नहीं था। आग लगने का कारण का भी अभी पता नहीं चला है।
साहिबाबाद के मोती महल बिल्डिंग में धूं-धूं कर जला रेस्टोरेंट
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -