हिसार में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के उत्तरी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिरे। वहीं, पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में लू चली। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो इस विक्षोभ का असर 8 जून तक रहेगा। उधर, भारतीय मौसम विभाग ने 6 जून को तेज आंधी, गरज-चमक व लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 7 जून को धूल भरी आंधी व गरज चमक को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 4 जून की रात को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से पंजाब पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बुधवार दोपहर बाद इस विक्षोभ के असर से पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत व करनाल में तेज हवाओं के साथ बिखराब वाली हल्की बारिश हुई। इस दौरान पंचकूला में कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि भी हुई है। मगर, दूसरी तरफ पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में लू ने लोगों को परेशान किया। इन हिस्सों में दिन का तापमान 45 डिग्री को भी पार गया।
हरियाणा : तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश, 8 जून तक रहेगा विक्षोभ का असर
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
- Advertisement -